Рет қаралды 1,944
नवरात्रि में पौधरोपण कर मां की कृपा पायें :-
आप हमेशा नवरात्र में माता के कलश के स्थापना के साथ जौ का पौधा रोपते हैं पर इसकेअलावा भी कुछऐसे पौधे हैं जिन्हें नवरात्र में लगाने से अति शुभ फल की प्राप्ती होती है। ज्योतिषचार्यों के मुताबिक पर्यावरण के लिये पौध रोपण जरूरी, पौधरोपण से किस्मत भी बदलती है | आज हम आपको कुछ पौधों के बारे में बता रहे हैं जिन्हे नवरात्र के शुभ संयोग में लगाकर आप सुख समृद्धी की प्राप्ति कर सकते हैं।
ऐसे बहुत से पेड़ पौधें है जिनको किसी भी राशि वाले जातक नवरात्र में पौधे रोपण कर अपनी किस्मत बदल सकते हैं। इससे पर्यावरण को फायदा होगा ही साथ में पौधे की ऊर्जा से समाज स्वस्थ्य भी बनेगा। नवरात्रि शक्ति पर्व के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि में इन पौधों के रोपण से उसका प्रभाव और बढ़ जाता है।
नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना कर आप भी अपनी मनोकामना पूरी करने की कामना कर रहे होंगे | ऐसे में अगर आप एक विशेष प्रकार का पौधा अपने घर में लगा लें तो यकीन मानिए आपके घर में सुख-समृद्धि आ जाएगी| यही नहीं इस पौधे को घर में लगाने से और भी कई फायदे होंगे| बता दें की पौधे लगाने से घर की सुंदरता भी बढ़ती है साथ ही इनके कई तरह के प्रभाव भी हमारे जीवन पर पड़ते हैं|
बता दें कि आपके घर में लगे पौधे आपकी किस्मत भी बदल सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं जानते|
For any help or support regarding Gardening feel free to call us on 8541074444 or do whats app. This service is free for all.
बाग़वानी से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमें 8541074444 नंबर पर फोन करें या व्हाट्स एप्प करें। आपकी यथा संभव मदद की जायेगी और यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है।
बाग़वानी या खेती से जुड़ी अपनी सभी ज़रूरतों के लिए संसारग़्रीन की अधिकारिक वेबसाईट www.sansargreen.com पर क्लिक कीजिए।
To buy all your Gardening Needs, click on www.sansargreen.com