Рет қаралды 39
16 महीने के बाद हमास ने इजरायल ( Israel Hamas Ceasefire ) की 4 महिला सैनिकों ( Hamas Released 4 Israeli Hostages ) को रिहा कर दिया. जिसकी बड़ी स्क्रीम पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई. चारों सैनिकों को रिहा होते देख इजरायली सैनिक और उनके परिवार के लोग खुशी से झूम उठे...बता दें कि हमास ने 16 महीने बाद शनिवार को जिन 4 इजरायली महिला सैनिकों को रिहा किया है उनका नाम लिरी अलबाग, करीना एरीव, डेनियल गिल्बोआ और नामा लेवी हैं.इनमें से 3 महिला सैनिकों की उम्र 20 साल तो एक की 19 साल है..ये चारों इजरायल की युवा सैनिक हैं...
#HasmasIsraelCeasefire #Israel #Hamas #HamasReleaseHostages