Рет қаралды 99,545
#Neelkanth_temple #Lord_Shiva #Gyanvik_vlogs #Hindu_temple #Sariska_National_park #Alwar #Maharajadhiraja_Mathanadeva #Sculpture_of_Lord_Shiva #Rajastan_Heritage #Monuments #Alwar_Heritage #खजुराहो_का_मंदिर
खजुराहो शैली में बना मंदिर राजस्थान के अलवर जिले में भी स्थित है.
नीलकंठ महादेव का है मंदिर
सावन के माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए देश दुनिया में अलग अलग तरह से और भिन्न भिन्न मन्दिरों में शिव अराधना की गई हैं. राजस्थान में भी अलग अलग हिस्सों में विभिन्न शैलियों में बने मन्दिर और शिवलिंग विराजमान हैं जहां भक्तों की भीड़ पड़ती है. लेकिन अलवर में स्थित है राजस्थान का खजुराहो. जो नीलकण्ठ के नाम से जाना जाता है और 1000 साल से ज्यादा पुराना ये मन्दिर आज भी लोगों की आस्था का केन्द्र है
1000 साल पुराना है इतिहास
खजुराहो के शिल्पकला और मंदिरों की शैलियों को लेकर युनेस्को ने विश्व संरक्षित विरासत भी घोषित किया हुआ है. लेकिन राजस्थान के अलवर में सरिस्का से सटे जंगलों में एक और खजुराहो है. नीलकण्ड महादेव मन्दिर के नाम से जाना जाने वाला यह स्थान अभी लोगों का गहरी आस्था का प्रतीक है. यहां गढ़ राजौर के नाम से गांव है और इससे पहले कभी राज्यपुर और बाद में पारानगर के नाम से जाना जाता था. नवीं से दसवीं शताब्दी के मध्य यहां अनेकों मन्दिरों का निर्माण किया गया था.
प्रतिहार राज ने करवाया था निर्माण
कहा जाता है कि मन्दिरों का निर्माण स्थानीय प्रतिहार राजा मथनदेव की ओर से कराया गया था जब कभी यहां जंगल की जगह एक खबसूरत शहर होता था. कुछ किलोमीटर की परिधि में यहां कभी दो दर्जन के करीब मन्दिर थे लेकिन अभी आठ मन्दिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में मिलते हैं. वक्त की मार और प्राकृतिक और कृत्रिम आपदाओं के बाद एक अकेला नीलकण्ठ महादेव मन्दिर है अजीर्ण है जिसमें स्थापित शिवलिंग और गर्भगृह सुरक्षित है. अनेकों मूर्तियां यहां जमीन से खोदकर निकाली गई थी और एक संग्रहालय आज भी बना है. पुरातत्व विभाग की ओर से इस स्थान का जीर्णोद्दार किया गया है और वर्तमान में सुरक्षा के लिए पुलिस और पुरातत्व विभाग के कर्मचारी तैनात किये गयेहैं. प्रदेश के काबिना मंत्री हेमसिंह भडाना के विधानसभा क्षेत्र में ये इलाका आता है
#Kankwari_fort #neelkant_mahadev_mandir #History_of_neelkant_mandir_sariska
#सरिस्का_के_जंगलों_में_मिला_खजुराहो_शैली_का_मंदिर
#Tehla_village #Neelkanth_Dhaam
#सरिस्का_जंगलों_में_मिला_1300_साल_पुरानी_खजुराहो_शैली_के_खंडहर #राजस्थान_का_खजुराहो