तुम फालतू डर रही हो मोनिशा। जैसे तुम पहले बचते आ रही हो वैसे ही बच जाओगी। पुर्वी नहीं बता पाएगी। क्यों पुर्वी महान जो है और पुर्वी समय को देखते हुए बात बोलती है। जहां पुर्वी को लगा अभी मैं मोनिशा के बारे में बताना उचित नहीं है बस फिर क्या तुम्हें मौका मिल जाएगा।