धन्यवाद निशान सिंह जी जो आप इतनी सेवा कमा रहे है। पूरे संसार को गुरु इतिहासिक स्थानो के दर्शन करवा रहे हो । आज पहले दिन सुनने को मिला कि इस गाँव के लोग साहब यादो और माता गुजरी को पानी नहीं पिला सके । उन भाइयों को भी इस बात का दुःख है कि हमारे पूर्वजों ने सेवा का मौका खो दिया
🌹 सतनाम श्री वाहेगुरू🌹🙏 श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं ।। गुरु नानक जी के उपदेशों से हम सबका जीवन रोशन हो और हम सब हमेशा सच्चाई, सेवा और भलाई के मार्ग पर चलें । श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं ।। श्री गुरु नानक देव जी के सिखाए मार्ग पर चलकर आपकी जिंदगी में शांति, प्रेम और समृद्धि आए, हार्दिक 🌹शुभकामनाएँ 🙏 Ramesh Rawat