Рет қаралды 231,569
@MusafirMan
ऋषिकेश योग नगरी के नाम से जाना जाता है। योग का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से गहरा नाता है। योग व ध्यान एक दूसरे के पूरक कहे जाते हैं। मानसिक शांति व सुकून की तलाश में रहने वाले लोग अक्सर ऋषिकेश जाते हैं। किंतु ऋषिकेश जाने से पहले लोग सस्ते, सुंदर व भीड़ भाड़ से दूर रुकने के किसी अच्छे ठिकाने की खोज करते हैं। इसलिए इस वीडियो को देखने के बाद आपकी ये खोज समाप्त हो जाने वाली है क्योंकि ओशो गंगा धाम ऋषिकेश में रुकने के सर्वोत्तम ठिकानों में से एक है। यहाँ आपको गंगा नदी के एकदम किनारे जंगल के बीचों बीच बसे एक ऐसी जगह मिलती है जहाँ असीम सुख की प्राप्ति होती है। रुकने के साथ सभी समय का भोजन यहां बिना किसी अतिरिक्त वय के उपलब्ध है। यहाँ आपको ध्यान करना सिखाया जाता है जिसके कोई चार्ज नही है। इसलिए एक बार ओशो गंगा धाम में जरूर पधारें।
Watch the video for more information.
#Musafir_Man, #Uttrakhand, #Uttrakhand_Tourism, #Rishikesh, #Lockdown, #Ganga, #Ram_Jhula, #Laxman_Jhula, #Temples, #Monsoon_Ride, #Bike_Travel, #Bike_Ride, #Ride #Express_highway, #Delhi, #Osho, #Osho_Ganga_Dham,
@visa2explore @NomadicIndian
Contact: ydv.rohit@gmail.com
Insta: Nomadic.Rohit
FB: www.facebook.c....