Рет қаралды 510
Outsider by Malti Joshi | आउटसाइडर | लेखिका- मालती जोशी | Hindi Kahaniya @kathaasagar3458
हिंदी कहानी लेखिका मालती जोशी का जन्म 4 जूत. सन् 1934 को औरंगाबाद में हुआ था। इन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से सन् 1956 विषय में एम. ए. की उपाधि प्राप्त की। आपने अनगिनत कहानियाँ, हिंदी कथाएँ तथा उपन्यासों की रचना की है। इनमें से अनेक रचनाओं का विभिन भारतीय तथा विदेशी भाषाओं में अनुवाद भी किया जा चुका है। संप्रति भोपाल में रहकर ये साहित्य-सृजन में संलग्न हैं।
'अपने आँगन की छाँव', 'परख', 'जीने की राह, 'दर्द का रिश्ता. 'आनंदी' - इनके प्रसिद्ध कहानी संग्रह हैं। इनकी कई कहानियों का रंगमंबन रेडियों तथा दूरदर्शन पर प्रस्तुत किया जा चुका है।
मालती जी की भाषा-शैली अत्यंत रोचक, व्यावहारिक तथा सरस है। इनकी भाषा में बोलचाल के शब्दों की प्रचुरता है।
मालती जी को हिंदी और मराठी की विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया जा चुका है। इन्हें मध्य प्रदेश हिंदी-साहित्य सम्मेलन द्वारा वर्ष 1998 के भवभूति अलंकरण सम्मान से विभूषित किया जा चुका है।
#Kathakathan
#hindistories
#storyinhindi
#kathaasagar
#maltijoshikikahaniyan
#kathasahitya
#hindisahitya
#hindikahaniya
#kathaasagar
#kahanijagat
#kathasagar
#sahityadarpan
#kahanisuno
#aajsuniye
#audiostory