Рет қаралды 57,525
पाकिस्तानी मीडिया में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है। यहाँ तक कह दिया है कि अब कश्मीर का मसला भी सुलझ गया है और अब भारत के साथ कारोबार शुरू होने वाला है। कितनी सच्चाई है इन बातों में? क्या पाकिस्तान मीडिया देख रहा है मुँगेरी लाल के हसीन सपने?
लेफ़्टिनेंट जेनरल सैयद अता हसनैन के साथ वार्ता में मेजर गौरव आर्य।