सुहागिन ही क्यों माटी कोरने जाएगी.......ऐसी कौन सी उपलब्धि है जो सुहागिनों को मिल गई है....... मतलब जिनकी शादी नहीं हुई उनकी समाज में कोई अहमियत नहीं....... इस तरह की गीत में सुधार की आवश्यकता है
@neharai3085Ай бұрын
Koi bhi shubh kaam suhagan he krti hai har cheej har rasam kuwari Kanya nhi krti h ... Aur shubh cheej agr suhagan aurat krti hai to vo jyda falta hai
@Shaan00719 күн бұрын
Aa gya wokeness yaha bhi😑😑
@saurabhshubham233818 күн бұрын
@@neharai3085बहन आप इतिहास पढ़िए और समझिए भी..... तब समझ में आयेगा कि कैसे इन सब गीतों के पीछे महिलाओं का शोषण(explotation) छिपा हुआ है.......जल्दी से जल्दी महिला को सुहागिन बना दो.(बाल विवाह)....जिसके बाद वो जीवन में कुछ कर नहीं पाएगी और उसे सिर्फ बच्चे को संभालने की जिम्मेदारी रह जाएगी......और अगर कोई महिला इसके विपरीत कोई नया काम करेगी अपने भविष्य के लिए सोचेगी तो उसे समाज के रस्म रिवाज में शामिल नहीं किया जाएगा........जब आप पढ़िएगा तब समझ में आयेगा कि पहले का समाज कितना पुरूष प्रधान था और इन सब गीतों का मतलब यही है कि आपके जीवन में कोई aim न हो सिवाय सुहागिन बनने के
@neharai308517 күн бұрын
@@Shaan007 this is not wokeness this is a rituals.....phle cheejo ki jankari lijiye fir aakr wokeness bolna....