Рет қаралды 773
हमारे इस वीडियो को देखें और सीखें की आपातकालीन स्थिती के समय उपयोग किए जाने वाले पानी को कैसे जमा किया जा सकता है। इस वीडियो के माध्यम से आप पानी जमा करने के लिए बर्तनों के बारे में, पानी को कितनी बार बदला है उसके बारे में एवं छोटी जगहों में जमा किए हुए पानी को कैसे रखते है उसके बारे में जान सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए www.regionalH2... पर जाएँ।
---
आपात कालीन समय के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है। सबसे महत्वपूर्ण काम है पानी को बचाना और उसे अपने घर में कैसे बचाते है उसकी जानकारी प्राप्त करना।
इसकी वजह ये है की लोग खाने के बगैर कुछ हफ्ते रह सकते हैं, पर पानी के बिना कुछ दिन भी गुजारना नामुमकिन है। यहाँ पैसिफ़िक नॉर्थवेस्ट यानी की अमेरिका के उत्तरी पश्चिम भाग में, यह सलाह दी जाती है की घर में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए, प्रति दिन एक गैलन के हिसाब से कुल 14 दिनों के लिए पानी बचाया जाए। यदि आपके घर में विशेष जरूरतों वाले सदस्य हैं तो उनकी आवश्यकता अधिक होगी। अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो उनके लिए भी अलग से पानी जमा करना जरूरी है।
विशेषज्ञों का ये कहना है कि हमारे क्षेत्र में एक बड़े भूचाल के आ जाने की संभावना है जो बहुत पहले आ जाना चाहिए था । यह खतरनाक भूचाल हमारे पानी की व्यवस्था एवम् बुनियादी ढांचे को ध्वस्त कर सकता है। इस भूचाल की वजह से हमारे क्षेत्र तक आपात आपूर्ति को पहुंचने में दो हफ्ते से ज्यादा समय लग सकता है। उस दौरान ये ज़रूरी है की हम आत्मनिर्भर होकर खुद से बचाए हुए जल और सामग्री का उपयोग करें।
सोचो तो ये कार्य बहुत कष्टदायक लगता है, उस अवस्था के लिए जो शायद हमारे जीवन काल में आए भी नहीं। पर, इस बड़े भूचाल की तैयारी करने की वजह से हम और भी आपात कालीन स्थितियों के लिए तैयार रहेंगे।
पानी को दो तरीकों से इकट्ठा और सुरक्षित किया जा सकता है। पहला तरीका यह है कि,आप बाजार से पानी की बोतलें खरीद सकते हैं। दूसरा तरीका है, खुद से जमा किए हुए पात्रों मैं पानी को भर के रखना। (कृपया उपयोग किए हुए दूध एवं जूस की बोतलें इस्तेमाल बिल्कुल ना करें)।
अगर आप अपने खुद के पात्रों का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उनको पहले आगे बताए हुए तरीकों से सैनिटाइज यानी की स्वच्छ एवं सुरक्षित कर लें।
1. पानी बचाने के पात्र और उसके ढक्कन को साफ पानी एवं बर्तन धोने के साबुन के साथ अच्छी तरह से धो लें।
2. फिर दोबारा पात्र और ढक्कन को अच्छे से साफ पानी से खंगाल लें।
3. एक छोटे चम्मच (1 tsp) सुगंध रहित ब्लीच को चार कप पानी में मिला लें।
4. अब इस ब्लीच सहित पानी को अपने पात्र में डालकर, ढक्कन लगाकर ठीक से बंद कर लें।
5. अब अपने पात्र को 30 क्षणों तक अच्छे से हिलाएं ताकि ब्लीच वाला पानी पात्र के हर कोने तक पहुँच जाए।
6. अब अपने पात्र को खाली कर लें। पात्र के मुंह और ढक्कन के अंतरि भाग को बिलकुल हाथ ना लगाएं।
अब आपका पात्र पूरी तरह से सैनिटाइज यानी की सुरक्षित हो गया है, और ये पानी भरने के लिए तैयार है। अपने पात्र को ऊपर तक भर लें और याद रखें कि्, पात्र के मुंह और ढक्कन के अंतरी भाग को अब हाथ ना लगाएं क्योंकि ये आपके पानी को दूषित कर सकता है।
आपका अगला कदम इस बात पर निर्धारित है कि आपका भरा हुआ पानी, आया कहाँ से है? अगर आपका पानी, कुएं से अथवा धरती के नीचे से आया है, तो आपको इसमें ढक्कन बंद करने से पहले, ब्लीच मिलाना पड़ेगा। हर एक गैलन पानी के लिए एक बटा आठ छोटी चम्मच (1/8th tsp) ब्लीच आपको पानी में मिलानी पड़ेगी। यदि आपका पानी, आपके शहर द्वारा प्रदान किया जा रहा है, तो इसमें कुछ मिलाने की आवश्यकता नहीं है क्यूँकि कि यह पहले से ही सुरक्षित है।
अपने पात्र के ढक्कन को अच्छे से बंद कर लें और याद रखें की पात्र के मुंह और ढक्कन के अंतरिम विभाग को अब बिलकुल हाथ ना लगाएं। पानी के पात्र को जिस दिन भरा है, उस दिन की तारीख, पात्र पर या, स्टिकर पर लिख कर, पात्र को ऐसी जगह रख दें जहाँ आप उस तक आसानी से पहुँच सकते हैं। पानी को किस जगह रखना है और कितने समय के बाद बदलना है, वो हम आगे बताएंगे। पानी बदलते वक्त बतायी गयी संपूर्ण प्रक्रिया दोबारा से दोहरानी होगी
अब आपके पास आपात कालीन स्थिति में पानी सुरक्षित करने की पूरी जानकारी है, तो याद रखें कि परिवार के हर सदस्य के लिए 14 गैलन पानी जमा करना ज़रूरी है और महत्वपूर्ण हिस्सा ये है कि, ये काम करने में अगर दिक्कत हो रही है, तो एक गैलन से चालू करके, धीरे धीरे अपने लक्ष्य तक पहुँचे।
वीडियो में दिखाए गए निर्देश का पूरी तरह से पालन करें। किस तरह तरह के पत्रों का इस्तेमाल किया जा सकता है, और उन्हें कहा सुरक्षित रूप से रखा जा सकता है, इसकी जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएं और जानकारी हासिल करें।
regionalH2O.org
---
अस्वीकरण www.regionalh2...