Рет қаралды 42,519
पाली में श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के नेतृत्व में हजारों राजपूत पाली जिले में इकट्ठा हुए, राजपूत समाज के लोग हाथ में तलवार लेकर पहुंचे थे, मकराना ने ढालोप प्रकरण में खुली चेतावनी दी है कि बिना नोटिस दिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। पाली जिले के ढालोप गांव में 16 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। घटना में प्लॉट पर मौजूद लोग घायल हो गए। उन्होंने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस बीच बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को राजपूत समाज संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राजपूत समाज के लोग इंद्रा कॉलोनी स्थित वीर दुर्गादास छात्रावास पर एकत्रित हुए। इसके बाद कलेक्ट्रेट के आगे सांसद पीपी चौधरी का पुतला फूंक विरोध जताया। कलेक्ट्रेट के बाहर ही धरना दिया गया, जिसे समाज के लोगों ने संबोधित किया।