Рет қаралды 168
"जंगल मा पंचायत चुनाव के गजब महिमा भारी।
जनावर के हक ल दिलाय, खुलय नवा पिटारी।
जानवर मन घूमें, सरपंच बने के आस।
जंगल के पंचायत मा, सबला होय सुवास।
जंगल मा पंचायत लाए नवा उजियार
सहमति ले चलय राज, सब ला मिलय अधिकार।"
💐 मेरी आज की कविता समाज के अत्यंत ज्वलंत मुद्दे को लेकर है।
चुनाव आते ही राजनेताओं की सियासती दुकान चालू हो जाती है। तरह तरह के प्रलोभनों के लाली पाप से भोली भाली जनता को फंसाना शुरू हो जाता है ।
चुनाव और नेता का चोली दामन जैसा संबंध
चुनाव आते ही इन्हें जनता याद आती है साल भर अपनी कुर्सी पर ऐशो आराम करते है।
बस इन्हें तो मुफ्त की रोटी कपड़ा मकान चाहिए, आराम से अपने बीबी बच्चों के संग कही पिकनिक स्पॉट पर जाने का प्रोग्राम बनाते है और और आफिसर अपना काम छोड़कर इनकी सेवा भगत में लगते
ऐसे हे आजकल के नेता,
और किसी घोटाले में फंसते है तो अफसरों को फंसा देते है।जो अफसर उनकी बात माने तो ठीक वर्ना टांसफर करवा देगें या किसी केस में फंसा देगें।
अपना उल्लू सीधा करने हेतु कहीं भी किस हद तक भी नीचे गिर जाते है ऐसे नेताओं को बहिष्कार करो।
आजकल के नेताओं को जनता की चिंता न देश की चिंता अपनी कुर्सी से मतलब कुर्सी के चक्कर में यह पार्टी बदलते रहते अपने विचारों से मतलब ना अपनी गरिमा से मतलब होता है।
चुनाव आते यह गली मोहल्ले में मुखौटा लाव लश्कर के साथ दिखाने आते है पुराने वादे भूल कर नए वादे के साथ जनता के जख्मों पर नमक छिड़कते हैं।
जनता भी हाथ जोड़ जोड़ कर अभिनंदन कर उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ में लग जाती है।
नेता के जाते ही उनको गालियों की बौछार करने लगते क्या किया साल भर, अरे जनता जनार्दन सब कुछ तुम्हारे हाथ में है इन झूठे नेताओं को वोट ना देने की ताकत तुम में है ऐसे नेता सिर्फ स्वयं इमानदारी का चोला ओढते है कोई भी पार्टी का हो सब मिलीभगत होते है अतः
धर्म जाति से उठकर देश को अगर बचाना है तोसही नेता को चुनो।
वोट उन्हें दो उस व्यक्ति को दो जो देश, तुम्हारे शहर,तुम्हारे मोहल्ले गली का ध्यान रखे तुम्हारे लिए लिए ईमानदार रहे।
ये सियासती दुकान वालों को अब तो परखो तुम्हारा वोट बहुत कीमती है इसको यू ही न गंवाए सोच समझकर नेता चुनना है यह हमारा अधिकार है।
Your zeal of listening always boosts my potency.
If you like , you can subscribe my KZbin channel "भावनाओं का इन्द्रधनुष रश्मि संग"
to get my upcoming poetry ..plz
Press the bell icon on the right side
of subscribe button.
Many more good thoughts
are on the way to come...