Music video by Pandit Gaurangi Gauri Ji performing Listen To The Instructive Story Of Two Sisters - Motivation Story Video.Pandit Gaurangi Gauri Ji
Пікірлер: 2
@anantnarayanpandey489116 күн бұрын
वाह बहुत सुंदर, 👏🏻👏🏻👏🏻 जय श्री धारा धारा जी जय श्री लाडली जी महाराज जी आपकी जय हो, 👏🏻👏🏻👏🏻 सत्य सनातन धर्म की जय हो, 🚩🎉👏🏻👏🏻👏🏻 ज्ञानवर्धक हृदय स्पर्शी मर्म स्पर्शी प्रेरणादायक अनुसरणीय अंतर्मन को प्रेरित कर अपार आनंद की अनुभूति का आभास प्रदान करने वाले अमृतमयी आध्यात्मिक मार्मिक प्रेरक प्रसंग व जीव कल्याण हेतु जीवनोपयोगी अति श्रेष्ठ सर्वोत्कृष्ट विचारों का सुंदर वर्णन करके हम सभी श्री हरि नारायण जी के भक्तों का श्रेष्ठतम मार्गदर्शन करने के लिए आपका सह्रदय सादर आभार, 👏🏻👏🏻👏🏻 परम पूज्या देवी जी प्रभु भक्ति में भाव विभोर करके आप रुला देती हैं आपके प्रति मेरी अगाध श्रद्धा अटूट विश्वास निष्काम अनन्य प्रेम का यही प्रमुख कारण है और इन्हीं विशेषताओं की वजह से मैं आपकी प्रशंसा करता हूँ हम किसी के भी धन ऐश्वर्य सौंदर्य के मोहताज नहीं है धन संपदा से झूठा सम्मान तो मिल सकता है लेकिन किसी के दिल में स्थान नहीं मिल सकता, 👏🏻👏🏻👏🏻 हर हर गंगे जय हो गंगा मैया जी की 🌹🙏🏻 जय माँ विंध्यवासिनी मैया जी आपकी जय हो 🌹🙏🏻 जय श्री गणेशाय नमः🌹🙏🏻 ॐ जय श्री हरि लक्ष्मी नारायण भगवान जी आपकी जय हो 🌹🙏🏻 ॐ नमः शिवाय जय श्री बाबा काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग महादेव जी आपकी जय हो🌹🙏🏻 ॐ नमः पार्वती पतए गौरी शंकर महादेव जी आपकी जय हो🌹🙏🏻 जय श्री राधे राधे जय श्री कृष्णा🌹🙏🏻 जय श्री सीताराम जी जय जय सीताराम जी 🌹🙏🏻 जय श्री हनुमान जी महाराज जी आपकी जय हो🌹🙏🏻 परम आदरणीय पूज्यनीया देवी जी शुभ रात्रि एवं सादर प्रणाम🙏🏻🙏🏻