संगीत में आनंद के शिखर तक पहुँचने वाली आवाज और व्यक्तित्व में पारदर्शी सच्चाई! कितने भाग्यशाली हैं हम कि ऐसे गुरु से हम सीख पाए! "सच्चाई से कोई भी काम करें, सफल जरूर होंगे" इतनी सरल सी बात, जिसका इन्होंने स्वयं अपने जीवन में जी कर प्रमाण दिया है। सदा चरण स्पर्श गुरूजी।