Рет қаралды 30,016
【हिन्दी, Hindi】
इस वीडियो का प्रतिलिप्यधिकार चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के पास है। अनधिकृत नकल और वितरण निषिद्ध है।
[बाइबल वह निमंत्रण है जिसे परमेश्वर ने मानवजाति को भेजा है]
हमें यह महसूस करना चाहिए कि परमेश्वर की प्रत्येक आज्ञा हमारे उद्धार के लिए
निर्धारित की गई थी, और यह वह निमंत्रण है जिसमें परमेश्वर का प्रेम समाहित है।
इसलिए हमें दाऊद की तरह जिसने यह प्रार्थना की थी,
“मेरी आंखें खोल दे, कि मैं तेरी व्यवस्था की अद्भुत बातें देख सकूं,”
परमेश्वर की सभी आज्ञाओं का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।
[चर्च ऑफ गॉड नई वाचा मनाता है, जिसमें परमेश्वर की प्रतिज्ञा शामिल है]
पवित्र आत्मा के युग में, मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर स्वर्ग में
किए गए सभी लोगों के पापों को क्षमा करने के लिए पृथ्वी पर आए,
और सब्त और नई वाचा के फसह को, जिसे अंधकार युग के दौरान नष्ट
कर दिया गया था, पुनर्स्थापित करके उन्हें स्वर्ग में लौटने का मार्ग दिखाया।
निर्गमन 31:13-14
“तू इस्राएलियों से यह भी कहना, ‘निश्चय तुम मेरे विश्रामदिनों को मानना,
क्योंकि तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में मेरे और तुम लोगों के बीच यह एक चिह्न ठहरा है,
जिससे तुम यह बात जान रखो कि यहोवा हमारा पवित्र करनेहारा है।
इस कारण तुम विश्रामदिन को मानना, क्योंकि वह तुम्हारे लिये पवित्र ठहरा है।”
रोमियों 8:2
“क्योंकि जीवन की आत्मा की व्यवस्था ने मसीह यीशु में मुझे पाप की
और मृत्यु की व्यवस्था से स्वतंत्र कर दिया।”
〖WATV Media Cast〗 watvmedia.org/hi
〖Church of God Introduction〗introwmscog.com