Рет қаралды 700
• Payli island Madhya pr...
जबलपुर अपनी प्राचीन संस्कृति, प्रकृत्तिक सुंदरता, कला व अपने अनोखे इतिहास के लिए प्रसिद्ध है। भारत का ह्रदय जबलपुर जहाँ नर्मदा माँ के प्रसिद्ध घाट, बाँध, मन्दिर, किले है। यहां की संस्कृति यहां की पहचान का केंद्र है। यहाँ की सुंदरता देखकर मेरा मन तो उमंगों व खुशियों से भर जाता है। जिन्हें प्रकृति और अपने इतिहास से लगाव हो ऐसे लोगों को जबलपुर का पर्यटन अवश्य करना चाहिए। इतिहास के रहस्यों से भरा हुआ जबलपुर एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है।
जबलपुर का यह द्वीप बहुत ही अनमोल है, जो यहाँ ईको टूरिज्म का मौका देता है। जबलपुर के बहुत से टूरिस्ट प्लेस है जिन सभी की अपनी खासियत है। पायली भी समंदर की तरह दिखने वाले द्वीप और उसके बीच में बसा हुआ टापू जो बहुत प्रसिद्ध है। बरगी के पास बने होने के कारण हम बरगी बाँध और टापू दोनो को साथ में घूम सकते है। इसे बहुत जल्द ही और भी विकसित करने पर काम चल रहा है जिससे लोगों को यहाँ से रोज़गार भी मिल सकें। यहाँ पर हर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास जारी है। वैसे तो यहाँ बहुत से लोग यहाँ की सुंदरता का आंनद लने आते ही है और यहाँ से अपनी रोमांचक यादें लेकर जाते है।
Payli Jabalpur
Jabalpur Tourism
Jabalpur Documentary
Jabalpur Madhya pradesh
Mp EcoTourism
Madhya pradesh Tourism
Payli Bargi dam
Bargi dam
Payli guest house
Payli lake
Boating