Рет қаралды 1,248
O Firki Wali " Hanuman Ji Bhajan | Sanjeevani Booti | Lokendra Chaudhary
Title : Sanjeevani Booti
Singer : Lokendra Chaudhary
Music : Lokendra Chaudhary
Lyrics : Parvesh Sahil
Video : Shree Edited
Label : Chaudhary Brothers
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
🎧 Listen On Streaming Sites
🎵KZbin Music -
🎵JioSaawan
🎵 Spotify -
🎵Wynk
🎵Resso -
🎵Hungama-
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
रे बजरंग जाओ, संजीवन बूटी लाओ, लछमन के प्राण बचाओ
लगाओ नही वार रे
राम भूले ना तेरा उपकार रे,,,
1,वैधराज की आज्ञा लेकर, तुम पर्वत पर जाओ रे
कौन से पर्वत पर है बूटी, जल्दी पता लगाओ रे
जल्दी जाना,, जल्दी आना,,,मत ना देर लगाना
है तुमसे आशा, ना देना निराशा, मेरी समझो पिपासा
कहीं लुट ना जाये बहार रे
राम,,,,,
2,सूरज के उगने से पहले, पवनपुत्र आ जाना रे
तेरे हाथ में प्राण लखन के, अपना फर्ज निभाना रे
बूटी लाना,,, प्राण बचाना,,, ना कोई धोखा खाना
विपदा आयी, रोते हैं रघुराई, पड़ा गोदी में भाई
रो रोकर करते प्यार रे,,
राम भूलेगा,,,,,,
3,शीश झुकाकर चले बजरंगी, पल ना देर लगाए हैं
सूरज के उगने से पहले, संजीवन ले आये हैं
वैध ने बूटी,,,घोल पिलाई,,,आयी चेतना आयी
खुशियां छाई, मुश्काएँ रघुराई, सीने लगाया भाई
"साहिल" खुश हो निहार रे
राम भूलेगा,,,,,
#bhaktilesson #bajrangbali #lokendrachaudhary #ofirkiwali #sanjeevanibooti #filmidhun #ramayanbhajan #laxmanshakti #rambhajan