Pilibhit/Up पीलीभीत ब्रेकिंग

  Рет қаралды 39

BHARAT 1 NEWS

BHARAT 1 NEWS

Күн бұрын

अंधेरों में भी रास्ते मिल जाते हैं..
जब संघर्ष की लौ जलती है...!
#पीडीए_जनचर्चा_कार्यक्रम
#130_विधानसभा_बीसलपुर
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 31-01-2025 को जनपद पीलीभीत की 130 विधानसभा बीसलपुर के क्षेत्र के ग्राम - पुरैना सेक्टर नम्बर 01 एवं ग्राम - परसिया सेक्टर नम्बर 03 में समाजवादी #PDA जनचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया..
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा जी एवं कार्यक्रम का संचालन दिव्या पी गंगवार जी किया..
सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा जी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों के आरक्षण को खत्म करने का काम कर रही है भाजपा सरकार संविधान को भी खत्म करने का काम कर रही है नौजवान किसान मजदूर में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशान है और जनता की आवाज को दबाया जा रहा है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी #पीडीए के तहत सर्व समाज को उसका हक दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं...
उन्होंने सभी सम्मानित ग्राम वासियों से कहां 2027 में एकजुट होकर भाजपा सरकार से मुक्त होकर समाजवादी सरकार बनवाने एवं माननीय श्री अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की....
130 विधानसभा बीसलपुर की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती दिव्या पी गंगवार जी अपने संबोधन में कहा सरकार पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय कर रही है उनके हक अधिकार को छीना जा रहा हैं हमें इस सरकार के खिलाफ लड़ते हुए PDA को एकजुट कर समाजिक न्याय को स्थापित करना है..साथ ही उन्होंने समाजवादियों को PDA के एकसूत्र में बंधने का अनुरोध किया...!
इस दौरान सपा जिला उपाध्यक्ष काशीराम सरोज जी एवं सपा जिला उपाध्यक्ष बीडी प्रजापति जी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ताओं एकजुट होकर घर घर जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताएं...एवं सम्मानित ग्रामवासियों को जागरूक किया...!
इस मौके पर मुख्य रूप से चौधरी प्रदीप पटेल,भगवानदीन वर्मा,दिनेश कुमार वर्मा,रूपलाल गंगवार,अनिल कुमार गंगवार, मलिखान सिंह वर्मा, आदि तमाम सम्मानित नेतागण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे...
#Bharat1news

Пікірлер
Quilt Challenge, No Skills, Just Luck#Funnyfamily #Partygames #Funny
00:32
Family Games Media
Рет қаралды 55 МЛН
The evil clown plays a prank on the angel
00:39
超人夫妇
Рет қаралды 53 МЛН
BISALPUR CITY बीसलपुर शहर | Bisalpur Pilibhit
7:30