Рет қаралды 30,760
आपने कभी न कभी पुलिस विभाग से निजी सत्यापन, पुलिस सत्यापन, सेवा सत्यापन, सैन्य सेवा सत्यापन या ठेकेदारी सत्यापन करवाया होगा। यदि नहीं करवाया है तो कभी न कभी आपको इसकी आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि इनके सत्यापन की प्रक्रिया क्या है और शासन द्वारा इन सत्यापनों के लिए समय कितना निर्धारित किया है। चलिए हम आपको बताते हैं,,,,।