Рет қаралды 17,953
Sewage Treatment Plant का होना और उसका सही मैनेजमेंट एक अच्छी टाउनशिप, गेटेड कॉलोनी और Multistorey Flats के कैम्पस में बेहद जरूरी है।
आप अपने शहर में चेक करेंगे तो करीब-करीब हर कैम्पस में सीवरेज, पानी, बिजली, मेंटिनेंस कॉस्ट से जुड़े विवाद देखने को मिल जाएंगे। आप समझदारी से चेक करेंगे तो कॉलोनी की 8-10 बड़ी समस्याओं के बीच एक बड़ी समस्या Sewage Treatment की भी आपको मिलेगी।
आज हम आपको दिखा रहे हैं एक परफेक्ट STP जिसकी क्षमता 140 KLD है यानी करीब 250 से 300 फ्लैट्स के लिए पर्याप्त है। आप भी देखें और जब भी Flat, Villa, Plot खरीदने जाएं, तो बाद कि परेशानियों से बचने के लिए वहां का STP Management अच्छे से चेक करें। बिना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट देखे Flat, Villa, Plot बिल्कुल भी न खरीदें।
#railvihar #stp #jdaapproved