🌹💐🙏सुन राधिका दुलारी मैं हूँ आंधरो भिकारी तोरो श्यामा को पुजारी पीड़ा एक ही हमारी हमें श्यामा ना मिला हमें श्यामा ना मिला ओ सुन राधिका दुलारी पीड़ा एक ही हमारी हमें श्यामा ना मिला हमें श्यामा ना मिला हम समझे थे कान्हा कुंजन में होगा अंतर मिलन का हमने सुख नहीं भोगा ओ सुन के प्रेम भरी भाषा मन में बधी थी जो आशा आशा भई रे निराशा जूठा दे गया दिलाशा किसी गेर ना मिला हमें श्यामा ना मिला देता है कन्हाई जिसे प्रेम की दीक्षा सब बिधि उसकी लेता है परीक्षा हौ कभी निकट बुलाऐं कभी दूरियाँ बढ़ाऐं पल पल हसाऐं रुलाऐं छलिया हाथ नहीं आऐं हमने मन तो दिया मन का नाम ना मिला हमें श्याम ना मिला 🌹🌷💐
@NitishKumar-hp1hh2 ай бұрын
❤
@tarkeswarprasadpandey41984 күн бұрын
😢😢
@mahavir83472 ай бұрын
🌹मनमोहन कन्हा बिनती करू दिनरेन राह तके मेरे नैन अब तो दर्श देदो कुंजबिहारी मनवा हे बेचेन जन्म जन्म से पंथनिहारू बोलो किसबिधि तुम्को पुकारू है नटनागर है गिरधारी थाह न पाबे पैर राह तके मेरे नैन अब तो दर्श देदो कुंजबिहारी मनवा हे बेचेन मनमोहन कान्हा बिनती करू दिनरेन 🌹