Рет қаралды 3,785
🌺 इस भावना के साथ करें प्रभु की पूजा मिलेगा उत्तम फल🌺
🔆 हम सभी पूजन और अभिषेक के दौरान जिन शब्दों का, अर्घ्य का प्रयोग करते हैं, उसकी गहराई में नहीं उतर पाते। सांसारिक जीवन में हमारी भावना उस पूजा के ठीक विपरीत होती है।
🔆 जैसे हम पूजन में उच्चारण तो मोक्ष प्राप्ति की भावना का करते है लेकिन मन में तो स्वर्ग पाने के भाव होते हैं। इसी तरह काम बाण के विध्वंस की बात हम करते हैं लेकिन मन में विषयों की तीव्र इच्छा भी होती है।
🔆 इन्हीं विपरीत भावनाओं के कारण हमारी पूजा का उत्तम फल हमें प्राप्त नहीं हो पाता।
🔆 निर्यापक श्रमण मुनि 108 श्री वीरसागर जी महाराज इस वीडियो में प्रभु की पूजा के तरीके, भाव और उससे मिलने वाले फल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं ताकि हम जान सकें कि प्रभु का पूजन-अभिषेक किस भावना के साथ किया जाना चाहिए...
#veersagarji #muniveersagarji #practicalpooja