Рет қаралды 1,186
Sambhal में बावड़ी के बाद अब खुदाई में दिखी सुरंग, तस्वीरें देखकर हर कोई हो गया हैरान |Uttar Pradesh
#Sambhal #uttarpradesh
संभल (sambhal) के चंदौसी के मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बांकेबिहारी मंदिर के बाद कुछ ही दूरी पर खाली प्लॉट में दबी मिली 150 पुरानी बावड़ी की तलाश में दूसरे दिन रविवार को खोदाई हुई। खोदाई में बावड़ी में चार कमरे निकले हैं। बावड़ी में सुरंग जैसा भी रास्ता है। अधिकारियों का कहना है कि बावड़ी की खुदाई जारी रहेगी..