Рет қаралды 1,267
पूसा मूंग-1431 की वैराइटी 56 दिनों में पककर तैयार होगी, मिलेगा बंपर मुनाफा, शानदार उत्पादन,
पूसा मूंग-1431 नामक किस्म की खेती से किसान कुछ ही दिनों में अच्छी कमाई कर सकते हैं और मिट्टी की उर्वरता क्षमता भी बढ़ाती है| ये वैराइटी 55-65 दिवस में पककर तैयार हो जाती है, इस वैराइटी की उत्पादन क्षमता 12 से 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. इस वैराइटी का बिजाई करने की उपयुक्त अवधि जून तक हो सकती है|
पूसा मूंग-1431 की विशिष्टता (Characteristics,Of Pusa Moong-1431)
पूसा मूंग-1431 नामक किस्म की खेती से किसान कुछ ही दिनों में अच्छी कमाई कर सकते हैं और मिट्टी की उर्वरता क्षमता भी बढ़ाती है| ये वैराइटी 55-65 दिवस में पककर तैयार हो जाती है, इस वैराइटी की उत्पादन क्षमता 12 से 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. इस वैराइटी का बिजाई करने की उपयुक्त अवधि जून तक हो सकती है|
मूंग फसल में कई पोषक तत्व, जैसे प्रोटीन (protein), और फाइबर बहुत अधिक मात्रा में होते हैं, इसलिए यह भारत भर में सबसे स्वादिष्ट और स्वास्थ्यप्रद दालों में से एक है। मूंग फसल की सबसे बड़ी विशेषता यह है, कि यह सबसे कम दिनों में पकने वाली फसलों में से एक है।
नई किस्म की खासियत :-
. खरीफ में काश्त की जाने वाली मूंग की इस किस्म की खासियत हैं की इसकी फसल एक साथ पककर तैयार हो जायेगी,
. इस किस्म की फलिया काले रंग की होती हैं,
. इसका बीज बड़े दाने आकार बोल्ड सीट दाना होते हैं,
. इस किस्म का पौधा कम फैलावदार , सीधा और सीमित बढ़वार वाला होता हैं,
. फसल की कटाई आसानी से कर सकते हैं,
. भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार 12 से 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त कर सकते हैं,
इस किस्म को पिछले साल लगाई थी काफीअच्छा रिजल्ट रहा था इस किस्म में कोई समस्या नहीं आती है और इसका उत्पादन भी अच्छा निकला था तो किसान भाइयो आपको अगर इसका बीज मिलता है तो आप इसे जरूर लगाये ,और लगाने के बाद उसका अनुभव भी बताना की कैसा रहा|
Facebook
/ smartkhetikisani
......................................................................................
Instagram
/ smartkhetikisani
......................................................................................