हेलो माही कैसी हो। नया साल मुबारक हो मेरी तरफ से। आपको तथा आपके पूरे परिवार को नए साल की बहुत बहुतबधाई। तुम्हारी लाइव वीडियो ने किसी ने मेरे बारे में पूछा। मुझे बहुत गुस्सा आया तुम्हारी वीडियो देखकर बुरे लोगों से। कुछ गलत लोग गलत कमेंट कर रहे थे। और एक ने कहा कि तुम्हारी शकल सही नहीं है तुम्हारी शक्ल के बारे में बोल रहा था। गलत लोगों को पहले ही हटा दिया करो। मेरी बात भी मान लिया करो कभी-कभी। मैं तुम्हारी लाइफ में भले ही आ नहीं पता। लेकिन तुम्हारी हर एक वीडियो को देखता हूं बाद में। मैं सोते समय तुम्हारी वीडियो रोज देखता हूं पूरी। और तुम्हारी ही वीडियो में मुझे नींद भी अच्छी आती है। लेकिन कमेंट नहीं कर पाता, क्योंकि नींद आने के बाद सुबह याद नहीं रहता कि कमेंट भी करना है इसलिए सॉरी। लेकिन तुम्हारी हर एक वीडियो देखता हूं
@Gaontak14196 күн бұрын
माही गलत लोगों के लिए तुम जिस अंदाज में बोलती हो। तुम्हारा वही अंदाज दिल जीत लेता है। गलत लोगों को बिल्कुल भी बर्दाश्त मत करो। क्योंकि हमें चैनल चलाना है तो इसका मतलब यह नहीं, कि हम गलत लोगों को बर्दाश्त करतेरहे। इस मामले में तुम सबसे अलग हो। क्योंकि मैं बहुत लोगों के वीडियो देखता हूं। लोग चैनल चलाने के लिए क्या-क्या नखरे उठाते हैं लोगों के। लेकिन तुम्हारे अंदर ऐसा कुछ नहीं है। तुम बिल्कुल सीधा और स्पष्ट बोलने वाली हो। और भले ही तुम्हारा चैनल चले या ना चले। लेकिन तुम गलत लोगों को कर नहीं चढ़ती हो बिल्कुल भी नहीं। और तुम्हारा यही अंदाज, तुमको सबसेखास, और सभी से बिल्कुल अलग बनाता है। तुम्हारी वीडियो चल रही थी, तो अचानक मेरी नींद खुली। और मैं कमेंट लिखने पर मजबूर हो गया तुम्हारी, इसी खूबसूरतीके कारण। इस समय रात के 2:00 हैं।