झारखंड राज्य के खिलाड़ियों का स्वागत गुजरात राज्य का प्रसिद्ध गरबा डांस के गीतों के धुन के साथ और गुजराती कलाकारों ने अपनी गरबा डांस को प्रस्तुत करते हुए चंदन लगाकर जमशेदपुर के खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन में भव्य तरीके से स्वागत किया गया। जो बहुत ही प्रशंसनीय लाजवाब और शानदार स्वागत है। उम्मीद है सभी खिलाड़ियों अपने सीनियर कोच की मदद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। Best of luck all players..... जोहार