नमस्ते श्याम सुंदर ज्यानी जी 🙏 मै आपके कार्य जो पर्यावरण के क्षेत्र मे किये गये उनकी सराहना करता हूं l आपके कार्यों का जिक्र भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने वीडियो (18Nov.2024 upload date)में किया है जो महाराष्ट्र में इस बार जिसकी भी सरकार(2024) बने पर अपने राज्य में अच्छे कार्यो के लिए अच्छे विशेषज्ञों की जरूरत है तो ध्रुव राठी ने नेम suggestion किए उसमे आपका नाम हैं l मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आप बीकानेर यानी कि मारवाड़ से है और में बाड़मेर से हूँ, हमको पता है कि अपने रेगिस्तान में पेड़ पौधों की बहुत जरूरत है l आपने एक अच्छी पहल की इस क्षेत्र में इसके लिए आपको धन्यवाद l आपके इन कार्यो से प्रभावित होकर और भी लोग आगे आएँगे और आ भी रहे है l ध्रुव राठी के इस वीडियो के आने के बाद आपको लाखों लोग पहचानने लगे है जैसे पिछली वीडियो में ध्रुव राठी ने वन्यजीव प्रेमी अनिल जी की बात की थी l Thank you❤
@HabitatHealerАй бұрын
@@Unknown-w6r3m नमस्कार जी, आपका और श्री ध्रुव राठी जी का आभार । 🙏🏻🌳