Рет қаралды 8,960
“ओ मैया तैने क्या ठानी मन में…”
हमारे गॉंव-घरों के ऑंगनों से निकला यह इस गीत इस बात का प्रमाण है कि बहुधा भावुकता किसी भी विषय के सभी पहलुओं पर पूरी तरह विचार नहीं कर पाती। राम की प्रिय माता द्वारा उनके लिए वनवास की मॉंग महज़ एक राजनीतिक षड्यंत्र नहीं थी बल्कि कैकेयी का वह हठ उस बड़े प्रयोजन की एक अबूझ भूमिका थी जिसे सिद्ध करके युवराज राम भगवान श्रीराम के रूप में प्रतिष्ठित हुए। इस गीत के माध्यम से आइए देखते हैं लोक-मानस में अमंगल की आहट के रूप में दर्ज लोक-मंगल की एक अभूतपूर्व भूमिका… 😍🙏🏻
#kumarvishwas #nagpur #apneapneram #bhajan