Рет қаралды 260
आचार्य हरिश्वर राम गौड़ जी के द्वारा अपने स्वर्गीय दादाजी श्री अयोध्या प्रसाद गौड़ जी के एकाेदीष्ट श्राद्ध एवं समस्त पितरों के निमित्त श्रीमद् भागवत महापुराण एवं श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के मूल पाठ का आयोजन अपने निज निवास स्थान ग्राम थलन (ब्रह्मपुरी) में किया गया है, जिसके प्रथम दिवस में भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ शुरू हुई।