Рет қаралды 22,765
शुभ अवतरण दिवस का विशेष समारोह
गुरुमुख जी
जय सच्चिदानन्द जी
ये september का पूरा महीना ही हमारे प्राण धन प्रीतम प्यारे प्रातः स्मरणीय श्री श्री 108 रूहानी शहंशाह श्री पंचम पादशाही जी महाराज जी के शुभ अवतरण दिवस का महीना है।*
आनंद निकेतन,पानीपत आश्रम पर परसों बुधवार 20 september को अपने प्रीतम प्यारे जी का शुभ अवतरण बड़ी धूम धाम साथ मनाया जाएगा।आप सब अपने प्रीतम प्यारे के अवतार की ये खुशी श्री परमहंस महान विभूतियों जी के श्री चरणों में बैठकर संतो भक्तों की संगत करते हुए महापुरूषों की दिव्य जीवन झलकियां अपने मन मंदिर में संजोते हुए प्रीतम प्यारे की अवतरण दिवस की खुशी का केक काटकर अनुपम मनोहारी क्षणों को आंखों में भरते हुए इस महान खुशी का महान लाभ प्राप्त करें व अपना जीवन सफला स्कारथा करें।
दिन बुधवार,20 sep