Рет қаралды 84,279
"राम रावण के बीच भयंकर युद्ध होता है। राम बारम्बार अपने तीखे बाणों से रावण का शीश काटते हैं किन्तु हर बार उसके धड़ पर नया शीश उग आता जाता है। देवराज इन्द्र यह विचित्र स्थिति देखकर कहते हैं कि प्रभु राम रावण के वक्ष पर बाण क्यों नहीं चलाते। इसपर भगवान ब्रह्मा गूढ़ रहस्य बताते हैं कि राम कभी रावण के हृदय को लक्ष्य करके बाण नहीं चलायेंगे क्योंकि वे जानते हैं कि रावण के हृदय में सीता का वास है, सीता के हृदय में राम का वास है और राम के हृदय में पूरी सृष्टि का वास है। इस अवस्था में यदि रावण के हृदय में बाण मारा गया तो उसके साथ सीता, स्वयं राम और पूरी सृष्टि का विनाश हो जायेगा। ब्रह्मा कहते हैं कि राम रावण का सिर बार बार काट कर उसे विचलित कर रहे हैं। इस तरह रावण का ध्यान विचलित हुआ तो उसके हृदय से सीता का लोप होगा, उसी क्षण राम रावण का हृदय भेदन करेंगे। उधर राम की निरन्तर विफलता देखकर विभीषण उनके पास पहुँचते हैं और बताते हैं कि भगवान ब्रह्मा के वरदान से रावण की नाभि में अमृत है। राम अग्निबाण का संधान कर रावण की नाभि को भेदते हैं और उसका अमृत सुखा देते हैं। सारथि मातलि कहता है कि देवताओे ने रावण के विनाश का जो समय बताया था, वह आ चुका है। अब राम ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर रावण का अन्त करें। राम रावण पर ब्रह्मास्त्र चलाते हैं। रावण धरती पर आ गिरता है। प्राण छोड़ते समय पहली बार वह अपने मुख से राम को श्रीराम कहकर पुकराता है। तीनों लोक राम की जय जयकार करते हैं। राम अपनी यह जीत विभीषण और पूरी वानर सेना को समर्पित करते हैं। रावण की आत्मा परमात्मा में विलीन होती है। विभीषण बड़े भाई रावण के शव के पास बैठकर विलाप करते हैं। वह अपने भाई की मौत का कारण बनने के लिये पश्चाताप करते हैं और लक्ष्मण से कहते हैं कि अपने बाण से वे उनके प्राण भी हर लें। राम विभीषण को सांत्वना देते हैं और कहते हैं कि रावण ने रण में मृत्यु पाकर परमगति पायी है। पटरानी मन्दोदरी और रानी धन्यमालिनी भी वहाँ आकर रावण के शव पर विलाप करती हैं। मन्दोदरी विभीषण को भ्रातद्रोह के लिये धिक्कारती है। तभी नाना माल्यवान लंका का राजमुकुट व राजसी तलवार लेकर वहाँ पहुँचते हैं और लंका पर अयोध्या की आधीनता स्वीकार करते हुए राम से आम प्रजा पर कोप न करने की प्रार्थना करते हैं। राम माल्यवान से कहते हैं कि लंका पर लंकावासियों का ही आधिपत्य रहेगा। उन्होंने रावण के अधर्म का नाश करने के लिये यह युद्ध किया था। राम विभीषण को लंकापति बनाने की घोषणा दोहराते हैं। वह विभीषण से अपने बड़े भाई रावण का अन्तिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने को कहते हैं। राम रावण को श्रद्धांजलि अर्पित कर एक श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
रामायण एक भारतीय टेलीविजन श्रृंखला है जो इसी नाम के प्राचीन भारतीय संस्कृत महाकाव्य पर आधारित है। यह श्रृंखला मूल रूप से 1987 और 1988 के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित हुई थी। इस श्रृंखला के निर्माण, लेखन और निर्देशन का श्रेय श्री रामानंद सागर को जाता है। यह श्रृंखला मुख्य रूप से वाल्मीकि रचित 'रामायण' और तुलसीदास रचित 'रामचरितमानस' पर आधारित है।
इस धारावाहिक को रिकॉर्ड 82 प्रतिशत दर्शकों ने देखा था, जो किसी भी भारतीय टेलीविजन श्रृंखला के लिए एक कीर्तिमान है।
निर्माता और निर्देशक - रामानंद सागर
सहयोगी निर्देशक - आनंद सागर, मोती सागर
कार्यकारी निर्माता - सुभाष सागर, प्रेम सागर
मुख्य तकनीकी सलाहकार - ज्योति सागर
पटकथा और संवाद - रामानंद सागर
संगीत - रविंद्र जैन
शीर्षक गीत - जयदेव
अनुसंधान और अनुकूलन - फनी मजूमदार, विष्णु मेहरोत्रा
संपादक - सुभाष सहगल
कैमरामैन - अजीत नाइक
प्रकाश - राम मडिक्कर
साउंड रिकॉर्डिस्ट - श्रीपाद, ई रुद्र
वीडियो रिकॉर्डिस्ट - शरद मुक्न्नवार
In association with Divo - our KZbin Partner
#Ramayan #RamanandSagar #ShriRam #MataSita #Hanuman #Lakshman #RamayanaEpisodes #Bhakti #Hindu #tvseries #RamBhajan #RamayanaStories #RamayanTVSeries #RamCharitManas #DevotionalSeries"