सुहानी सत्रहा साल की भी पूरी नहीं हुई, उसकी आंटी ने उसे एक पचास साल के आदमी को बेच दिया। फिर वो किसी तरहं से उस बुढ़े आदमी से बचकर निकल गई, बुढ़े ने सुहानी के पीछे कुछ आदमी लगा दिये, उनसे बचने के लिए,ऐसी जगह पहुंच गई, जहां बहुत सारी शादियां हो रही थी। उन्हीं शादियों में से उसकी भी शादी एक अजनबी से हो जाती है। जो एक 25 वर्ष का बिलेनियर है। उस अजनबी को किसी की फीलिंग से कोई मतलब नहीं होता है। सिर्फ अपने आप से मतलब रखता है। वो एक हार्टलेस पर्सन है। क्या सुहानी इस शादी को मानेगी? या इस शादी को भूल जायेगी एक सपना समझकर या अयान भी इस शादी को भूल जायेगा। क्योंकि उसकी नज़रों में ये एक ड्रामा था। या अयान इस शादी को कभी समझेगा। तो जानने के लिए पढ़ते रहिए, Pocket novel reader पर "A stranger 's true love" meri nohit ki laibaray men mil jaygi