स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी को भगवान अपने चरणों में स्थान दे यह भारतवर्ष एक ऐसी लोक गायिका को खो दिया है जिसका भरपाई करना अभी या कभी बहुत मुश्किल काम है भोजपुरी संगीत को चरमोत्कर्ष तक पहुंचाने वाली स्वर्गीय शारदा सिंहा जी को बार बार नमन आजकल नर या नारी अपना ख्याति प्राप्त करने के लिए तरह तरह के अश्लील शब्दों का प्रयोग करते है गीत संगीत में भगवान ही रक्षा करें भोजपुरी भाषा में अश्लीलता को प्रयोग करने वालों से भगवान ऐसे महान आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे ओम शांति