Рет қаралды 205,228
ऐसे संत जिनकी उम्र के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाता।
इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई जैसे लोग यहां मत्था टेक चुके हैं।
1989 तक बाबा उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद अंतर्गत बरहज क्षेत्र के मइल नामक स्थान पर थे।
इस स्थान को एक सिद्ध पीठ के रूप में जाना जाता है। बाबा बाद में वृंदावन चले गए और वहीं उन्होंने 1990 में समाधि लिया था।
बाबा हमेशा लकड़ी के मचान पर रहते थे और वही से भक्तों को दर्शन भी देते थे।
देवर्षि देवराहा बाबा के बारे में अनेक चमत्कारिक तथ्य जुड़े हुए हैं।
वर्तमान पीठाधीश्वर बाबा से जुड़ी हुई तमाम बातें बताई जिसे मूल रूप में मैं आप सभी तक प्रस्तुत कर रहा हूं।
#brajbhushan_markandey
#bbm_world
#braj_bhushan_dubey
#pmo_india
#ghazipur_up
#cm_adityanath_yogi
#pm_narendra_modi
#देवरहा_बाबा
#देवरहा_बाबा_का_चमत्कार
#देवरिया_जनपद
#महर्षि_देवरहा_बाबा
#पहुंचा_देवरहा_बाबा_आश्रम