Рет қаралды 1,408
राय भगत की कोठी मध्यप्रदेश राज्य के मंडला शहर से 16 किलोमीटर दूर रामनगर से में स्थित है। कोठी का निर्माण 17 वीं शताब्दी ईस्वी में गौड शासक हृदय शाह के दीवान राय भगत के निवास के रूप में हुआ था। यह भवन पूर्व मुखी है। इस महल का प्रवेश द्वार की चौखट संगमरमर पत्थर द्वारा निर्मित है। आंगन के चारों ओर कमरे एवं मेहराबों से युक्त दालान निर्मित है। भवन के चारों ओर फलक दार गुंबद निर्मित है। अपनी भव्यता और विशालता को संजोए हुए यह महल मोती महल का संक्षिप्त संस्करण है। जो इस तथ्य का प्रतीक है कि केवल शासक के लिए नहीं अपितु राजाओं के सहकर्मियों के लिए भी भवनों का निर्माण किया जाता था।
कोठी के बाहर बहुत अच्छा गार्डन बना हुआ है। गार्डन के बीच से महल में जाने का रास्ता है। महल का प्रवेश द्वार संगमरमर पत्थर से निर्मित है और यह महल में लाल कलर का पेंट पुता हुआ है और प्रवेश द्वार पर महल के छत में खूबसूरत पेंटिंग देखने मिलती है। यहां पर महल के बीच में एक छोटा सा तालाब बना हुआ। कोठी 3 मंजिला भवन है और काफी खूबसूरत है। इस महल का रखरखाव काफी अच्छा किया गया है।
कोठी में कई कमरें बने हुए है। यहां पर जो उपर जो कमरे है वहां काफी अच्छे है और उसमें पर्याप्त मात्रा में रोशनी आती है। यहां पर बहुत बडे बडे बरामदे भी है। जहां पर आप घूम सकते हैं। यहां पर बने हुए हैं या भवन बने हुए हैं और काफी खूबसूरत बने हुए हैं। इसके अलावा जहां पर बहुत ज्यादा अंधेरा रहता है तो चमगादड़ ने अपना घर बना लिया है और बहुत ज्यादा गंदा किया है। जहां पर चमगादड़ रहते है। वहां पर बहुत बदबू आती है। महल के नीचे वाले कमरे में चमगादड़ ज्यादा मात्रा में है क्योकि यहां पर सूरज की रोशनी कम आती है। महल के चारों कोने पर खूबसूरत गुम्बद बने हुए है। जो खूबसूरत लगते है। यह काफी शांत जगह है। यहां पर शहरों की तरह बहुत ज्यादा शोर-शराबा और भीड़भाड़ वाला माहौल नहीं है। काफी अच्छा माहौल है। शांत इलाका है।
In this bharat darshan channal of ours, you are shown information about the sightseeing and tourist places located in every corner of India, with beautiful videography, filming and complete information
हमारे इस भारत दर्शन चैनल में आपको भारत के कोने-कोने में स्थित दर्शनीय स्थलों और पर्यटन स्थलों की जानकारी सुंदर वीडियोग्राफी और फिल्मांकन को पूरी जानकारी के साथ दिखाया जाता है