Sir mene B.ed ke sath vmou se private pg kiya h to kya rpsc first grade k liye valid h please answer me sir I am very confused sir
@bahadurgedhar7703Күн бұрын
Hanji velid hai
@bahadurgedhar7703Күн бұрын
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) ने एक साथ दो एकेडमिक कोर्स करने की गाइडलाइंस जारी की हैं. इन गाइडलाइंस के मुताबिक, अब छात्र एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकते हैं. इसके लिए, इन बातों का ध्यान रखना होगा: पीएचडी और एमफ़िल को छोड़कर, छात्र एक साथ कोई भी दो एकेडमिक कोर्स कर सकते हैं. एक कोर्स रेगुलर और दूसरा कोर्स ओपन या डिस्टेंस लर्निंग सिस्टम में किया जा सकता है. दोनों कोर्स ऑनलाइन भी हो सकते हैं. एक ही विश्वविद्यालय से दो डिग्री की पढ़ाई की जा सकती है. किसी विशेष योग्यता की ज़रूरत नहीं है. ग्रेजुएशन कोर्स के लिए 12वीं पास होना ज़रूरी है. पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए ग्रेजुएट होना ज़रूरी है. ये गाइडलाइंस पीएचडी प्रोग्राम पर लागू नहीं होंगी. इन गाइडलाइंस के मुताबिक, छात्रों को दो डिग्री एक साथ करने का मौका मिलेगा, अगर वे यूनिवर्सिटी की शर्तों को पूरा करते हैं.