Рет қаралды 11,767
आज के आधुनिक युग में परिश्रम के साथ साथ स्मार्ट वर्क की भी आवश्यकता हैं। अगर हम सभी वास्तव में चाहते है कि आरसीएम के उत्पाद भारत के घर घर तक पहुँचे, तो हमें आधुनिक तकनीकों को अपनाकर स्मार्ट वर्क करना ही होगा। आरसीएम द्वारा भी इसी दिशा में श्रीमान सौरभ छाबड़ा सर की प्रेरणा से होम डिलीवरी सेवा के माध्यम से इस विजन को साकार किया जा रहा हैं। आज 700 शहरों में 850 स्टोर्स के माध्यम से 3 लाख ऑर्डर डिलीवर किये जा चुके है, वो भी 4.7 की शानदार रेटिंग के साथ। लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है, हमारा लक्ष्य भारत के हर घर को आरसीएम होम डिलीवरी सेवा से जोड़ने का है। यह तब संभव हो सकेगा, जब आरसीएम में होम डिलीवरी का कल्चर विकसित किया जाये, हर नई जॉइनिंग के समय नये साथी को एप डाउनलोड करवा कर ऑर्डर करने की प्रक्रिया समझाई जाये। हमको यह समझना होगा कि वर्तमान और भविष्य का युग एक डिजिटल युग है, और सफलता की नई ऊँचाइयों पर होम डिलीवरी सेवा का सम्पूर्ण लाभ उठाकर स्मार्ट वर्क करना ही होगा। आइये इसी महत्वपूर्ण विषय को और विस्तार से समझें श्रीमान सौरभ छाबड़ा सर के शब्दों में।