Рет қаралды 5,640
UPSC सिविल सेवा परीक्षा में CSAT सिर्फ क्वालीफाइंग प्रकृति का है, जिसमें अभ्यर्थी को 200 में से 66 अंक लाने होते हैं। लेकिन विगत वर्षों में ऐसे कई उदाहरण रहे हैं जब GS के पेपर में अच्छे अंकों के बावजूद CSAT क्वालीफाई नहीं करने के कारण अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में भाग नहीं ले पाया।
2025 की परीक्षा के लिए CSAT की तैयारी शुरू करने का यह उपयुक्त समय है, बेसिक कॉन्सेप्ट पर पकड़ और अभ्यास द्वारा सुधार आपके प्रदर्शन को उन्नत बना सकता है।
VisionIAS द्वारा आयोजित इस ओपन सेशन में श्री सोनू सर ने CSAT की तैयारी के सभी पक्षों पर विस्तार से चर्चा की है।
इस वीडियो को देखकर आप अपनी CSAT की तैयारी को सही दिशा दीजिए।
#UPSC #CSAT #VisionIAS #Prelims2025 #Maths #IAS #Reasoning #comprehension