👉About this video :- इस विडियो से, आप सभी "भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड" द्वारा "असिस्टेंट लोको पायलट" के पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म में "ONLINE FORM CORRECTION" कर सकते हैं, सरल और आसान तरीके से | भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने "असिस्टेंट लोको पायलट" के पदों पर "आवेदन फॉर्म" में करेक्शन के लिए 20 फरवरी 2024 से "करेक्शन विंडो" ओपन कर दी है, आवेदन फॉर्म में करेक्शन की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। जिन अभ्यर्थियों से आवेदन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की कोई गलती हो गई हो, तो वे सभी अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं, जिसके लिए उनको 250 रुपये का शुल्क देना होगा | You can modify your application particulars (except Name, Father’s Name, Mother’s Name, Gender, Date of birth, Email address, Mobile number and RRB) till 10 days after the last date of application submission by paying modificaiton fee of Rs. 250/- (non-refundable) for each occasion. 👉नोट :- 1- RRB ALP Eligibility Criteria 2024: (आरआरबी एएलपी पात्रता मानदंड )- अभ्यर्थी के लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है, कि वह आरआरबी भर्ती के लिए पात्र है या नही। उसे अधिसूचना में उल्लेखित सभी पात्रता मानदडों को देखना चाहिए। i- शैक्षिक योग्यता: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र/विषय में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। ii- आयु-सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। 2- RRB ALP Selection Method 2024: ( चयन प्रक्रिया )- उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में निम्न लिखित चरण शामिल हैं: i-कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) ii-कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) iii-कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) iv-दस्तावेज़ सत्यापन v-चिकित्सा परीक्षण 3- RRB ALP Application Fees 2024 :- सामान्य और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए, आवेदन शुल्क 500 रुपये है। एससी/एसटी/पूर्व के लिए। सर्विसमैन/पीडब्ल्यूडी/महिला/ट्रांसजेंडर/अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, आवेदन शुल्क 250 रुपये है। 4- आवेदन पत्र भरते समय, निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें :- i-सभी जानकारी सही और मान्य होनी चाहिए। ii-दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां स्पष्ट और अच्छी गुणवत्ता की होनी चाहिए। iii-परीक्षा शुल्क का भुगतान निर्धारित तिथि और समय के भीतर करना चाहिए। 5- Railway Bharti 2024: ( लोको पायलट के लिए सैलरी ) भारतीय रेलवे में लोको पायलट के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को पे स्केल 19900- 63200/- (Level-2) के अनुसार सैलरी दी जाती है। इस पे स्केल के अनुसार, उम्मीदवारों को मूल वेतन के अलावा, अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं, जिनमें शामिल हैं :- i-महंगाई भत्ता (DA) ii-स्थानांतरण भत्ता (TA) iii-चिकित्सा भत्ता (MA) iv-रेलवे परिवहन भत्ता (RPF) v-अन्य भत्ते इन भत्तों के साथ, लोको पायलट की कुल सैलरी लगभग 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये प्रति माह तक हो सकती है। इसके अलावा, लोको पायलटों को कई अन्य लाभ भी दिए जाते हैं, जिनमें शामिल हैं :- i-रेलवे परिवहन सुविधा ii-चिकित्सा सुविधा iii-पेंशन योजना iv-अन्य लाभ 👉भारतीय रेलवे में "लोको पायलट" का पद एक सम्मानित और आकर्षक पद है, इस पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को एक अच्छी सैलरी, अन्य लाभ और एक सुरक्षित भविष्य मिलता है।
@shani_ray_studio_vlog9 ай бұрын
Bhai Mera online karate samay payment fas gayi hai 10 12 din se jyada ho gaye lekin aaya nahi abhi Tak kya karu help me plz
@panchayatiraj72419 ай бұрын
Apna Login Karke, View&Modify Application Section me Jake My Application Page me Payment History check Karo... Confirm ho jayega
@deeptanshukumar80689 ай бұрын
Mera login nhi ho raha h correction kese krun
@panchayatiraj72419 ай бұрын
Login me kya Issue aa raha hai?
@deeptanshukumar80689 ай бұрын
@@panchayatiraj7241 login krne se bol raha h invalid login details 😔
@panchayatiraj72419 ай бұрын
@@deeptanshukumar8068 Password Reset Kar lo then Try Login With Registered Mobile number & Password...
@deeptanshukumar80689 ай бұрын
Bolo Bhai ky krna h 😔 aage
@deeptanshukumar80689 ай бұрын
@@panchayatiraj7241 Mera form fill up reject nhi hua h na ?? 😔