Рет қаралды 5,387,521
आज के दिन यानी 10 मई को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरूवात हुई थी। इस लड़ाई ने पूरे देश में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह की बिगुल बजा दी थी और कमोबेश पूरे देश की जनता इस प्रथम स्वाधीनता संग्राम में शामिल थी। दरअसल ब्रिटिश शासन के अत्याचार और शोषण से त्रस्त भारतीय सिपाहियों और जनता ने इस लड़ाई के जरिए ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी। जात-पात और धर्म से उपर उठकर आजादी की इस पहली लड़ाई में समाज के हर वर्ग ने हिस्सा लिया। आगे चलकर भारत की आजादी से जुड़े आंदोलनों में इस प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का काफी व्यापक असर पड़ा। आज विशेष के इस अंक में बात करेंगे भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम की, जानेंगे उन वीर सेनानियों के बारे में जिन्होंने इस क्रांति में अपनी जान की कुर्बानी दी, इसके साथ बात करेंगे कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का आगे चलकर भारत की आजादी पर कितना प्रभाव पड़ा...
Anchor - Vaibhav Raj Shukla
Producer - Ritu Kumar, Rajeev Kumar, Abhilasha Pathak
Production - Akash Popli
Reporter - Aastha Kulshreshta
Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank
Video Editor - Azhar Ansari, Ravi Shukla, Narendra Nathani