Рет қаралды 195,906
सत्य अनुभव पर आधारित क्लास -Gopi behn UK-19-5-2020-Pandav bhawan Madhuban-Ruhani Udaan
यह चेनल ब्रह्मकुमारिस के मुख्यालय पांडव भवन से यज्ञ की श्रीमत से करुणा भाई जी जो इस सेवा के निमित्त हैं उनके सानिद्य में संचालित यह अधिकारिक चेनल है |इस चेनल पर पांडव भवन की मुरली व वरिष्ठ भाई बहनों के व्याख्यान व अन्य भाई बहनों के प्रेरनादायी अनुभवों से लाभान्वित किया जायेगा | हमारा लक्ष्य है सबको मधुबन घर की स्नमृति व अनुभूति करना तथा श्रेष्ठ पुरुसर्थ करने के लिए प्रेरित करना |रूहानी उड़ान टीम पांडव भवन मधुबन | धन्यवाद |