Рет қаралды 179
#yotubevideo
#शिवभजन
#हरहरमहादेव
#जयशिवशंकर
#सोमवारस्पेशल
Lyrics ---
जय तेरी जय मेरे भोले तेरी जय
सुबह सवेरे शिव शिव जपना सबसे अच्छा लगता है शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर शिव ही सच्चा लगता है
भोले का हर काम है भोला भोला प्यारा लगता है अगर दानी शिव वरदानी पालन हारा लगता है
जय तेरी जय मेरे भोले तेरी जय ।।
१) जिसने भी मेरे महादेव से जोड़ा सच्चा नाता है
नूर से नूर मिलने से ही सामने वह आ जाता है
पास नहीं कुछ सब को देता दानी दाता लगता है शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर .....
२) ऐसा शांत देवता दूजा तीनों लोक में और नहीं
शिवा की शक्ति के आगे चलता किसी का जोर नहीं
पर्वत की चोटी पर बाबा सबसे ऊंचा लगता है शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर शिव ही प्यारा लगता है ।।
३) एक बूढ़े से नदी पर ही नाथ सवारी करते हैं
दुनिया कहती शिव भंडारी शिव भंडारी भरते हैं
शिवा की महिमा के आगे सब कुछ फीका लगता है शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर शिव ही सच्चा ...
४) थोड़े दिन की भक्ति से ही शिव देते दीदार हमें
कृपा करके पार लगाते ना छोड़े मझधार हमें
तोड़े से ना टूटे प्रभु का ऐसा नाता लगता है शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर शिव ही सच्चा लगता है ।।
जय तेरी जय मेरे भोले तेरी जय
हर हर महादेव 🔱🔱🔱 ओम नमः शिवाय 🙏🏻🙏🏻