सोमवती अमावस्या सरल पूजा विधि और नियम जान ले Puja ki vidhi Somvati Amavasya 2023

  Рет қаралды 273

P beauty Vlog

P beauty Vlog

Күн бұрын

राधे राधे 🙏आप सभी का मेरे यूट्यूब चैनल पर स्वागत है अभिनंदन है🙏🙏 Somvati Amavasya 2023: साल 2023 की आखिरी सोमवती अमावस्या 🙏 स्नान-दान से प्रसन्न होंगी लक्ष्मी जीकार्तिक माह की सोमवती अमावस्या के दिन पूजा-पाठ, दान-पुण्य, मंत्र जप के साथ ही ध्यान भी किया जाए तो नकारात्मक विचार दूर हो सकते हैं. अखंड सौभाग्य के लिए स्त्रियां इस दिन व्रत कर गंगा स्नान करती हैं. मान्यता है इससे पति की आयु लंबी होती है. इस दिन पितरों के लिए धूप-ध्यान, श्राद्ध और दान-पुण्य करना चाहिए. भोजन कराकर वस्त्र दान करना चाहिए. शाम के समय पितरों का विदाई होती है. उस समय घर में और घर के बाहर दीपों की रोशनी करें ताकि पूर्वज को अपने लोक लौटने में परेशानी न हो 🙏🙏.सोमवती अमावस्‍या के दिन भगवान विष्‍णु और पीपल के पेड़ की पूजा करें। पीपल के पेड़ की 108 बार परिक्रमा करें। पूजा में 108 फल रखें और हर बार परिक्रमा करके एक-एक फल अलग करते जाएं। शुरुआत के 8 फेरे में पीपल के पेड़ के चारों तरफ कच्‍चा सूत बांध दें। पूजा के बाद सभी फलों को किसी जरूरतमंद को दान कर🙏🙏
कार्तिक माह पुण्यदायक है. ऐसे में कार्तिक सोमवती अमावस्या के दिन दान करने से हर तरह के रोग, शोक और दोष से छुटकारा मिलता है. इस दिन खासतौर से ऊनी कपड़ों का दान करना चाहिए. भविष्य, पद्म और मत्स्य पुराण के मुताबिक इस दिन दीपदान के साथ ही अन्न और वस्त्र दान भी करना चाहिए। कार्तिक महीने की अमावस्या पर किया गया हर तरह का दान अक्षय फल देने वाला होता है.
#amavasya #pitrupaksha #astrology #hinduism #hindu #purnima #praner #dakshineswar #spirituality #newmoon #mahadev #follow #india #moon #navratri #adiyogi #meditation #jyotish #mahakaal #astrologer #nomoon #vastushastra #amavas #bhaktisarovar #vedicastrology #fullmoon #ancestors #jaimatadi #shivshakti #harekrishna #harharmahadev #shiv #krishna #shiva #ujjain #jagadiswarikalimatathakurani #alo #kanha #jagadiswari #lordkrishna #astro #numerology #mahakal #bhabatarini #pitradosh #hindugods #vishnu #yoga #krsna #pitrdosh #shivbhakt #bholenath #omnamahshivaya #tamilnadu #auspicious #maasikkartigai #radhekrishna #lordshiva #bhole #bholebabav
एक दिन ब्राह्मण के घर एक साधु आए। कन्या के सेवाभाव देख साधु बहुत प्रसन्न हुए और दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया।
ब्राह्मण के पूछने पर साधु ने कन्या के हाथ में विवाह की रेखा न होने की बात कही। इसका उपाय पूछने पर साधु ने बताया कि पड़ोस के गांव में सोना नामक धोबिन (Sona Dhobin) का परिवार है। कन्या यदि उसकी सेवा करके उससे उसका सुहाग मांग ले तो उसका विवाह संभव है। साधु देवता की बात सुनकर कन्या ने धोबिन की सेवा करने का मन ही मन प्रण किया। उसके अगले दिन से कन्या रोज सुबह उठकर धोबिन के घर का सारा काम कर आती थी| एक दिन धोबिन ने बहू से कहा कि तू कितनी अच्छी है कि घर का सारा काम कर लेती है। तब बहू ने कहा कि वह तो सोती ही रहती है। इस पर दोनों हैरान हुई कि कौन सारा काम कर जाता है। दोनों अगले दिन सुबह की प्रतीक्षा करने लगी। तभी उसने देखा कि एक कन्या आती है और सारा काम करने लगती है। तो धोबिन ने उसे रोक कर इसका कारण पूछा तो कन्या सोना धोबिन के पैरों पर गिर पड़ी और रो-रोकर अपना दुःख सुनाया। धोबिन उसकी बात सुनकर अपना सुहाग देने को तैयार हो गई|
अगले दिन सोमवती अमावस्या का दिन था। सोना को पता था कि सुहाग देने पर उसके पति का देहांत हो जाएगा। लेकिन उसने इसकी परवाह किए बगैर व्रत करके कन्या के घर गई और अपना सिंदूर कन्या की मांग में लगा दिया। उधर सोना धोबिन के पति का देहांत हो गया। लौटते समय रास्ते में पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना की तथा 108 बार परिक्रमा किया। घर लौटी तो देखा कि उसका पति जीवित हो गया है। उसने ईश्वर को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
तब से यह मान्यता है कि सोमवती अमावस्या को पीपल के वृक्ष (Pipal Tree) की पूजा करने से सुहाग की उम्र लंबी होती है। इस कथा को पढ़ने से जहां शुभ फल मिलता है वहीं अपार धन-संपत्ति का भी आशीष मिलता है।🙏🙏

Пікірлер: 1
Brawl Stars Edit😈📕
00:15
Kan Andrey
Рет қаралды 44 МЛН
АЗАРТНИК 4 |СЕЗОН 2 Серия
31:45
Inter Production
Рет қаралды 1 МЛН
Apple peeling hack @scottsreality
00:37
_vector_
Рет қаралды 125 МЛН
Anant chaturdashi vrat katha /anant chaudas ki katha /satyanarayan katha /anant chaturdashi
37:36