Рет қаралды 360
🔸 मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय (संक्षेप में)
मुंशी प्रेमचंद (31 जुलाई 1880 - 8 अक्टूबर 1936) हिंदी और उर्दू साहित्य के महान कथाकार थे। उनका असली नाम धनपत राय श्रीवास्तव था। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लमही गाँव में हुआ। कठिन परिस्थितियों में पले-बढ़े प्रेमचंद ने शिक्षा के साथ-साथ अध्यापन कार्य किया।
उनकी लेखन शैली यथार्थवादी थी, जिसमें उन्होंने समाज की समस्याओं, गरीबी, शोषण और जातिवाद को उजागर किया। उनकी पहली रचना “सोज़-ए-वतन” पर ब्रिटिश सरकार ने प्रतिबंध लगाया।
प्रमुख कृतियाँ:
• उपन्यास: गोदान, गबन, कर्मभूमि, रंगभूमि, निर्मला
• कहानियाँ: ईदगाह, कफन, शतरंज के खिलाड़ी, पंच परमेश्वर
प्रेमचंद को हिंदी साहित्य का “उपन्यास सम्राट” कहा जाता है। उनका निधन 8 अक्टूबर 1936 को हुआ। उनकी रचनाएँ आज भी समाज को प्रेरणा देती हैं।
#easylearningwithus #hindisahitya #hindistories #munshipremchand #bollywood #jaishankarprasadsir #literature #literlitera #munshipremchandkikahaniya #munshipremchandstoryinhindi
#vishnuprasad