सूर्य नमस्कार से बना विश्व रिकॉर्ड @enjoythelifegopiram1820 #enjoy #enjoy the life #enjoy the life gopi ram
Пікірлер: 17
@vijayjajra361511 ай бұрын
सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ है। यह अकेला अभ्यास ही साधक को सम्पूर्ण योग व्यायाम का लाभ पहुंचाने में समर्थ है। इसके अभ्यास से साधक का शरीर निरोग और स्वस्थ होकर तेजस्वी हो जाता है। 'सूर्य नमस्कार' स्त्री, पुरुष, बाल, युवा तथा वृद्धों के लिए भी उपयोगी बताया गया है। 😊
@enjoythelifegopiram182011 ай бұрын
सही कहा आपने
@bhupenderkaur306211 ай бұрын
Nice
@enjoythelifegopiram182011 ай бұрын
Thanks Ji
@Athwal_Tv000111 ай бұрын
Very attractive and systematic yogas
@enjoythelifegopiram182011 ай бұрын
Thanks Ji
@vickyparihar509211 ай бұрын
Nice 👍
@enjoythelifegopiram182011 ай бұрын
Thanks ✌
@dobol40865 күн бұрын
Nyc
@enjoythelifegopiram18205 күн бұрын
Thanks Ji
@enjoythelifegopiram182011 ай бұрын
राजस्थान की स्कूलों में सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभ्यास में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड -88 हजार स्कूलों के 1.14 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार -प्रदेश भर में विद्यार्थियों सहित 1.33 करोड़ से ज्यादा लोगों ने निभाई भागीदारी -शिक्षा मंत्री ने दी सभी प्रतिभागियों और विभाग की पूरी टीम को बधाई जयपुर 15 फरवरी सूर्य सप्तमी के अवसर पर राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को आयोजित सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित 1.33 करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस विश्व रिकॉर्ड को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के राजस्थान एडिशन द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने इस विशिष्ट उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे सफल बनाने में सहभागिता निभाने वाले प्रदेश की स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, संस्था प्रधानों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का आभार जताया है। उन्होंने इस आयोजन के सुव्यवस्थित प्रबंधन में सजगता और जिम्मेदारी से भूमिका निभाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की है। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर को वर्ल्ड ऑफ वर्ल्ड बुक ऑफ-लंदन के वाइस प्रेसिडेंट- राजस्थान श्री प्रथम भल्ला ने इस विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट गुरुवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में भेंट किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक श्री अविचल चतुर्वेदी, स्कूल शिक्षा विभाग की विशिष्ट शासन सचिव श्रीमती चित्रा गुप्ता, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी और उप निदेशक शाला दर्पण श्रीमती तूलिका गर्ग सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में गुरुवार को प्रात: 10.30 बजे से 11 बजे की अवधि में एक ही समय पर एक साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया। इसमें 88 हजार 974 स्कूलों के एक करोड़ 14 लाख 69 हजार 914 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। वहीं विद्यार्थियों सहित कुल एक करोड़ 33 लाख 50 हजार 889 लोग इन आयोजनों में शामिल हुए। विद्यार्थियों के अलावा शिक्षा विभाग के कार्मिक, जन प्रतिनिधि, अभिभावक, अधिकारीगण और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इसमें भागीदारी की। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 66 हजार 990 सरकारी स्कूलों में 64 लाख 30 हजार 277 तथा 21 हजार 984 गैर सरकारी स्कूलों के 50 लाख 39 हजार 637 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों सहित 77 लाख 63 हजार 374 तथा गैर सरकारी स्कूलों में 55 लाख 87 हजार 515 लोग इन आयोजनों में शामिल हुए।
@ManjeetSingh-ch4ce11 ай бұрын
Surya Namaskar ko Hamare dincharya mein dalna aaj ke Samay anusar bahut jaruri hai Kyunki aadhunik missionary Yug me Hamare Sharir ke liye Jaruri vyayam shunya Matra ho gaye gain 🙏🏻