Рет қаралды 2,698,914
घर में सुख-समृद्धि और शांति बनाए रखने के लिए वास्तु के नियमों का पालन
करना जरूरी है। लेकिन अगर घर वास्तु शास्त्र के नियमों अनुसार न हो तो घर में गंभीर बिमारियों का वास हो जाता है। इसलिए घर को परेशानियों और बिमारियों से दूर रखने के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना जरूरी है।
इस वीडियो में दोस्तों हम यह बता रहे है कि किस दिशा में सिर करके सोने से अच्छी नींद आती है मन शांत रहता है और किस दिशा में सिर करके नींद नहीं आती. किस दिशा में सिर करके सोना निषेध माना जाता है