Рет қаралды 982,528
👉🏻 SUBSCRIBE to Rojgar With Ankit: www.youtube.co...
Song Credits:
Song : SAFAR - हौसलों का..
Staring : Ankit Bhati Sir
Singer : Gahlyan Shaab
Lyrics : Kabir
Music & Composer : Riyaazi
Mix & Master : D Chandu
DOP : Kehar Randhawa
Edit & DI : Gurjaan Rukh
Project By : Robinhood Gujjar
Team : Akki RWA & Deepak RWA
Director : MP Sega
Video By : Sega Productions
Listen On:
Spotify: open.spotify.c...
Apple Music: rojgar.click/J...
Amazon Music: rojgar.click/V...
KZbin Music: • Safar - हौसलों का
Follow the Ankit Bhati RWA channel on WhatsApp: whatsapp.com/c...
⦿ 𝐅𝐀𝐂𝐄𝐁𝐎𝐎𝐊 :- / rojgarwithankit
⦿ 𝐈𝐍𝐒𝐓𝐀𝐆𝐑𝐀𝐌 :-
/ rojgar_with_ankit
⦿ 𝐓𝐖𝐈𝐓𝐓𝐄𝐑 (𝐗) :-
/ rojgarwithankit
🔺𝐓𝐄𝐋𝐄𝐆𝐑𝐀𝐌
⦿ 𝗥𝗢𝗝𝗚𝗔𝗥 𝗪𝗜𝗧𝗛 𝗔𝗡𝗞𝗜𝗧 :- ➾ t.me/rojgaarwi...
⦿ 𝐑𝐖𝐀𝐂𝐔𝐑𝐑𝐄𝐍𝐓𝐀𝐅𝐅𝐀𝐈𝐑𝐒 :- ➾ t.me/rwacurren...
⬌⬄▰⬌⬄▰⬌⬄▰⬌⬄▰⬌⬄▰⬌⬄▰⬌⬄▰
𝗛𝗲𝗹𝗽𝗹𝗶𝗻𝗲 𝗻𝘂𝗺𝗯𝗲𝗿 :-
☗ किसी भी परेशानी या सुझाव के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
☎ +919818489147,
☗ आप हमें व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।
📱 wa.me/91931173...
Safar Song Lyrics:
हेलो बच्चों नमस्कार कैसे हैं आप सब लोग
उम्मीद है शानदार जिंदाबाद जबरदस्त
होंगे विरोध में ये तेरे चाहे पूरी कायनात
है माहा भारती के लाल इसमें डरने की क्या
बात है मन में रख तू हौसला बेशक अंधेरी रात
है जंग है तूफान से और उसको देनी मात है
मन में रख तू हौसला बेशक अंधेरी रात है
जंग है तूफान से और उसको देनी मात है उसको
देनी मात
है गांव की मिट्टी से था शुरू किया सफर हर
एक खेतों के बीच हस्ता खेलता सा घर कभी मैं
भी लड़खड़ाया था मुझे भी लगा डर साथ
अपनों ने रखा मैंने रखा सबर मुश्किल तो थी
डगर फिर भी मन में रखा हौसला ठोकर भी जो
लगी तो दिया किस्मतों को दोष ना बचपन के
सपने जिम्मेदारियों ने रद के चल कमर कस के
तू वक्त नहीं है कर दी घोषणा जिता मैं खुद
को हार कर आया जो अपनी राह पर कांपती सी
उंगलियों से पकड़ा जब था मार करने सपने की
फिराक में पुराने सपने मार कर मिलना था
खुद से दर्रे ओ दरिया पार कर जोब थी लेनी
घर में हाथ प पटाना था जीला भी पढ़नी थी
और खेत में भी जाना था जी राना थीया सा
फिर भी मंजिलों को पाना था पूरे सफर में
रुकने का ना कोई भी बहाना था जी वक्त ने
ठाना था जो करता ही चला गया दिक्कतों को
रद के मैं बढ़ता ही चला गया बाधा जो
विद्यार्थी की मेरी बाधा बन गई बाधाओं से
उनकी मैं लड़ता ही चला गया उनके साथ हूं
खड़ा जो उठना चाहते खाक से कॉल करके
मां-बाप खुशियां जब भी बांटते परता मेरा
भी गला उनसे होती बात में आंसू उनकी आंख
में पर बहते मेरी आंख से ते टे तुझको
रोकना तो चाहेंगे कयामत भी आएंगे और जलजले
भी आएंगे वादे जो खुद से किए हैं वादों के
ही वास्ते रास्ते हम पर्वतों को चीर के
बनाएंगे वादे जो खुद से किए हैं वादों के
ही वास्ते रास्ते हम पर्वतों को चीर के
बनाएंगे पर्वतों को चीर के बनाएंगे जीने
को जी सकता था मैं भी ऐशो आराम में दो जोप
गवर्मेंट की काफी दिया था राम ने यूं तो
करवा देते बड़ी जॉब की तैयारियां पर चेहरे
कुछ झट से आ जाते नजर के सामने जुड़ता ही
चला गया अकेला था जो कारवा कुछ गैर भी थे
जिनको दिल से मैं था अपना मानता खुश हुए
होंगे कि सेना पाऊंगा ये हाद सा पर भाइयों
का हाथ था और बच्चों का भी साथ था कुछ
बच्चों की कहानियों ने रख दिया जि जोड़ के
ताने कुछ पड़ोसियों के पीछा नहीं छोड़ते
महंगी पीसी से लाचार महंगा पाना रोजगार
तनाव और कंपटीशन बहुत तेज दौड़ते आे घर
रिश्तेदार पेचीदा से ले सवाल बेवजह ही कर
रहा है तू खराब इतने साल रुआ सा चेहरा बाप
का सहम सी जाती मां गिरवी पड़ी थी बाली
मां की मन में था मलाल वर्ती का था सवाल
तो वर्ती ही थी जवाब तन लिपटे खाकी रंग
में तलब थी बेहिसाब महंगी बड़ी किताब
महंगी फीस का दबाव आरडब्ल्यूए ऐसे में चमका
बन के एक चिराग अब खुश हूं जरिया बना मैं
कितनों की जीत का जीत जाता हूं मैं अक्सर
जब भी बचा जीतता अब खुश हूं मैं जो हुआ
सूल मेरा नाब का अब खुश हूं सेवा ही मेरी
जिंदगी का
फलसफा र से मशीन से जंग तकदीर से को बदल
के मुक्त करना है मुझे जंजीर से मेहनतों
में रखले कीना किस्मतों की बात है जंग है
तूफान से और उसको देनी मात है मेहनतों में
रख्य कीना किस्मतों की बात है जंग है
तूफान से और उसको देनी मात है नमस्कार
धन्यवाद से मशीन से है जंग तकदीर से जिसको
बदल के मुक्त करना है मुझे जंजीर से
मेहनतों में रख कीना किस्मतों की बात है
जंग है तूफान से और उसको देनी मात है
⎋ 𝙏𝙝𝙖𝙣𝙠𝙨 𝙛𝙤𝙧 𝙖𝙡𝙡 𝙛𝙧𝙞𝙚𝙣𝙙𝙨........
#RojgarwithAnkit #safar #ankitbhatisir #Rwa #safarsong