Рет қаралды 65
इसमें जीवन को कैसे जीना है तथा ईश्वर को किस प्रकार के कर्म प्रिय हैं, यह बच्चों को समझाने का प्रयास किया गया है। बच्चे अपने जीवन में शिक्षा के प्रथम चरण से ही जीवन के प्रति अपने कर्तव्य को समझ सकें तथा भगवान राम ने मनुष्य के जीवन को सुंदरतम बनाने के लिए राम चरित मानस में जो बातें समझाईं हैं उन्हें बच्चों को समझा सकें, इस लक्ष्य हेतु इस पुस्तक तथा विडियो का निर्माण किया गया है। बच्चों के जीवन को सुंदर और सफल बनाने के लिए इस कार्य में हमें माता-पिता तथा आध्यापकों का सहयोग परमावश्यक है।