राजस्थान का सबसे छोटा जिला- दूदू राजस्थान का सबसे बड़ा जिला- जैसलमेर राजस्थान के वह जिले जिनमें प्रदेश एक साथ जुड़े हुए नहीं है 1-राजसमंद 2-चित्तौड़गढ़ राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग- -जोधपुर राजस्थान का सबसे मध्य संभाग- अजमेर राजस्थान का वह जिला जो सबसे अधिक जिलों से सीमा लगता है -जयपुर ग्रामीण जयपुर ग्रामीण कितने जिलों से सीमा लगता है -10 राजस्थान के वह जिले जो सबसे कम जिलों से सीमा लगते हैं- जयपुर शहर व जोधपुर शहर (1-1 जिलों से सीमा लगते हैं) राजस्थान का वह भौतिक प्रदेश जिसमें नए जिलों का गठन नहीं किया गया अर्थात नए जिलों की क्रांति नहीं हुई-दक्षिण का पठारी प्रदेश राजस्थान के अनूपगढ़ जिले का आकार है-शेर अर्थात कुत्ते ( बैठी हुई अवस्था में) पूर्व में अजमेर संभाग का वह जिला जो नवगठित संभागों के पश्चात उदयपुर संभाग में आता है-भीलवाड़ा बीसलपुर बांध हाड़ी रानी का कुंड किस जिले में स्थित है-केकड़ी राजस्थान का वह जिला जो पूर्व में गुजरात के साथ सीमा लगता था लेकिन वर्तमान में नहीं -जालौर राजस्थान का एकमात्र नया जिला जो गुजरात के साथ सीमा लगता है -सांचौर 🚩Jai hind
@DARSHANGURJJAR Жыл бұрын
राजस्थान के लखनऊ टोंक से प्रणाम 🙏🙏🙏
@HemlataBai-q2i Жыл бұрын
Ⓖⓞⓞⓓ ⓑⓗⓐⓘ ⓢⓐ ❤
@PawanRattawa2 ай бұрын
Ok@@DARSHANGURJJAR
@rajpalrathore1347 Жыл бұрын
1. बीकानेर संभाग _ बीकानेर, गंगानगर, अनूपगढ़ ( नया जिला और ये पाकिस्तान के साथ सीमा बनाता है ) हनुमानगढ़, इसमें पहले चुरू जिला था ( जिले 4) 2. जोधपुर संभाग _ जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी ( नया जिला) जैसलमेर , बाड़मेर, बालोतरा ( नया जिला) . (जिले 6) 3. पाली संभाग _ पाली, सांचौर (नया जिला) जालौर, सिरोही ( 4) 4. उदयपुर संभाग _ उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा, सलूंबर ( नया जिला) (जिले 5) 5 5 बांसवाड़ा संभाग_ बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ (वागड़ प्रदेश)( सबसे कम जिले वाला संभाग) (जिले 3) 6 . कोटा संभाग_ कोटा, बारा, बूंदी, झालावाड़ ( जिले 4) 7. भरतपुर( 1987 )_ भरतपुर, डीग (नया जिला), करोली ,धौलपुर, गंगापुर (नया जिला) सवाईमाधोपुर (जिले 6) 8.जयपुर संभाग _ जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, बहरोड _ कोटपुतली,( नया जिला) दूदू, सबसे (छोटा जिला) (नया जिला) अलवर, खेरथल_ तिजारा (नया जिला) 9.सीकर संभाग _ सीकर, नीमकाथाना ( नया जिला) चुरू, झुंझुनूं ( जिले 4) 10.अजमेर संभाग _ अजमेर ,डीडवाना _कुचामन,( नया जिला) केकड़ी ( नया जिला) , टोंक, नागौर, शाहपुरा, ब्यावर ( 7जिले)