Рет қаралды 198
Sambhal के Chandausi में खुदाई के दौरान मिली ऐतिहासिक बावड़ी, खुदाई में सुरंग और चार कमरे भी मिले
#Sambhal #uttarpradesh
संभल (Sambhal) में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच चंदौसी में शनिवार को राजस्व विभाग ने एक जमीन की खुदाई की तो उसके नीचे एक विशालकाय बावड़ी मिली है. दरअसल, चंदौसी का लक्ष्मण गंज क्षेत्र 1857 से पहले हिंदू बाहुल्य था. यहां सैनी समाज के लोग रहते थे. लेकिन अब यहां मुस्लिम आबादी ज्यादा संख्या में हैं. संभल में 46 साल पुराने मंदिर मिलने के बाद DM को एक शिकायती पत्र दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि लक्ष्मण गंज में पहले बिलारी की रानी की बावड़ी थी...